How wonderful. Thank you all for being so professional and getting the job done even in these testing times. Lots of love and luck to all of you. https://t.co/Fcq0Masbgt
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 10, 2020
LOAD MORE
मुंबई. साल 2020 का 48वां हफ्ता (28 नवम्बर से 4 दिसम्बर) कई टीवी शोज के लिए अच्छा रहा है. इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में अनुपमां का जलवा कायम है. रूपाली गांगुली का ये शो लम्बे समय से नंबर 1 पर बना हुआ है. इस बार लिस्ट में सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 2020 की एंट्री हुई है . वहीं, बिहार के मुजफ्फरपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें बीए सेकेंड ईयर के एक स्टूडेंट ने एडमिट कार्ड में इमरान हाशमी को अपना पिता और सनी लियोनी को अपनी मां बताया है. सोशल मीडिया पर तस्वीर आने के बाद ये खबर वायरल हो गई और अब खुद इमरान हाशमी ने इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस खबर का लिंक शेयर करते हुए इमरान हाशमी ने लिखा, ‘वो मेरी औलाद नहीं है, मैं कसम खाता हूं.’