पुनीत पाठक और निधी मूनी (Photo Credit- @nidhimoonysingh/Instagram)
पुनीत पाठक (Punit Pathak) और निधी मूनी (Nidhi Moony) की शादी की रस्में शुरु हो चुकी है. इन ईवेंट्स में शामिल होने भारती सिंह (Bharti Singh) अपने पति हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiyaa) के साथ पहुंची हैं. इस दौरान दोनों ने ही जमकर डांस किया.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 11, 2020, 8:54 PM IST
वहीं पुनीत पाठक और निधी मूनी की शादी की रस्मों की कुछ तस्वीरें विरल भयानी ने शेयर की हैं. इन फोटोज में ऑफ व्हाइट शेरवानी में दिखाई दे रहे हैं. वहीं निधी ब्राउन रंग के खूबसूरत लहंगे में नजर आ रही हैं. इस तस्वीरों में पुनीत और निधी जमकर मस्ती करते दिख रहे हैं. यहां देखें पुनीत और निधि की तस्वीरें-
वहीं फैंस को इन दोनों की जोड़ी खूब भा रही है. पुनीत और निधी को फैंस की बधाईयां तो मिल ही रही हैं, इसके साथ ही कई सेलेब्रिटीज भी उन्हें शुभकामनाएं देते दिखाई दे रहे हैं.
इसके अलावा इन दोनों की शादी की रस्मों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गेस्ट के तौर पर पहुंचीं भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया जमकर डांस और मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में पुनीत की दुल्हनिया निधी भी डांस करती दिख रही हैं. बता दें कि दोनों की शादी आज यानी 11 दिसंबर को होनी है.