अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपने बचपन की बेहद क्यूट तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में वह अपने पिता की आर्मी यूनिफॉर्म पहने दिख रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि यह ड्रेस उन पर काफी ढीली हो रही है और शर्ट में ही वह पूरी ढकी दिख रही हैं। प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, ‘यह फोटो मेरी नई आने वाली किताब के अल्बम से है। मैं अपने पिता की आर्मी ड्रेस पहनना पसंद करती थी क्योंकि मैं बड़ी होना चाहती थी और उनके जैसा दिखना चाहती थी। वह मेरे आदर्श थे। वह मेरे एडवेंचर के सेंस को हमेशा प्रोत्साहित करते थे।’
प्रियंका चोपड़ा ने बचपन की यादों को साझा करते हुए लिखा, ‘एक छोटी बच्ची होते हुए भी मैं अकसर कुछ एक्सप्लोर करना चाहती थी। एडवेंचर करना चाहती थी और कुछ नई चीज करने की फिराक में रहती थी। मैं कुछ ऐसा करने के प्रयास में रहती थी, जो पहले न हुआ हो। कुछ ऐसा पाना चाहती थी, जो किसी और को न मिला हो। मैं हमेशा फर्स्ट रहना चाहती थी। हर दिन मैं यही सोचती थी और दिन में जो भी काम करती थी, उसमें इस बात का ही ध्यान रखती थी।’ हाल ही में पति निक जोनास के साथ शादी की दूसरी सालगिरह मनाने वालीं प्रियंका चोपड़ा की इस तस्वीर को फैन्स बेहद पसंद कर रहे हैं।
फैन्स को काफी पसंद आ रही शाहरुख की बेटी सुहाना की यह तस्वीर
कुछ ही घंटों में प्रियंका चोपड़ा की इस तस्वीर को 5 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। कुछ दिन पहले ही प्रियंका चोपड़ा ने अपनी आने वाली किताब Unfinished के साथ एक तस्वीर शेयर की थी। प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि इस किताब में उन्होंने अपनी जिंदगी के बारे में बताया है। अब तक की अपनी यात्रा को शेयर किया है। उनका कहना है कि इस बुक में उनके जीवन की सच्चाई पढ़ने को मिलेगी, जो पब्लिक वर्जन के मुकाबले अलग है।
मां अमृता सिंह से काफी मिलते हैं सारा अली खान के लुक्स, बुआ सबा अली खान ने डाली तस्वीर
किताब का कवर शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने लिखा था, ‘पहली बार अपनी ही किताब को हाथों में लेना पर यह फीलिंग है। मजाक कर रही हूं। अभी मुझे सिर्फ इसका कवर ही मिला है। इसलिए मैंने इसे एक किताब के ऊपर लपेटा है ताकि देख सकूं कि यह कैसा लग रहा है। मैं अगले महीने छपकर आने वाली अपनी किताब के लिए अब इंतजार नहीं कर सकती।’