मुंबई. बार्क (BARC India) की 48वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग आ गई है. साल 2020 का 48वां हफ्ता (28 नवम्बर से 4 दिसम्बर) कई टीवी शोज के लिए अच्छा रहा है, लेकिन कुछ शोज के लिए बड़ा उलटफेर हुआ है. पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी टीआरपी लिस्ट में अनुपमां का नाम पहले नंबर पर दर्ज है. इंडियन आइडल 12 ने जहां लिस्ट में धमाकेदार एंट्री मारी है, वहीं टीआरपी लिस्ट से कुमकुम भाग्य द कपिल शर्मा शो, कौन बनेगा करोड़पति 12, नागिन 5, छोटी सरदारनी और शादी मुबारक इस बार लिस्ट में जगह नहीं बना पाया.