(Photo credit: instagram/@shikhamalhotraofficial)
कोरोना काल में शिखा मल्होत्रा (Shikha Malhotra) ने नर्स बनकर कोरोना के मरीजों की सेवा की थी. इस बीच शिखा खुद भी कोरोना से संक्रमित (Corona virus) हो गईं. बीते 1 महीने पहले ही वह कोरोना को मात देने के बाद ठीक हुई थीं.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 12, 2020, 12:44 PM IST
बताया जा रहा है कि पैरालिसिस के चलते शिखा मल्होत्रा के शरीर के दाएं हिस्से ने काम करना बंद कर दिया है. शिखा के मैनेजर अश्विनी शुक्ल ने इंस्टाग्राम के जरिए शिखा की सेहत की जानकारी दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर शिखा की एक फोटो पोस्ट करते हुए बताया है कि शिखा मल्होत्रा एक बार फिर अस्पताल में भर्ती हैं.
अश्विनी लिखते हैं- ‘शिखा मल्होत्रा एक बार फिर अस्पताल में भर्ती हैं. कोरोना वायरस से जंग जीतने के एक महीने बाद 10 दिसंबर को देर रात उन्हें पैरालिसिस अटैक आया, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह बात करने में पूर्णतया असक्षम हैं. उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें.’
बता दें, कोरोना काल में शिखा मल्होत्रा ने नर्स बनकर कोरोना के मरीजों की सेवा की थी. इस बीच शिखा खुद भी कोरोना से संक्रमित हो गईं. बीते 1 महीने पहले ही वह कोरोना को मात देने के बाद ठीक हुई थीं. शिखा एक एक्ट्रेस के साथ ही डांसर और सर्टिफाइड नर्स हैं. इसी के चलते उन्होंने कोरोना के मरीजों की सेवा करने के लिए मुंबई के जोगेश्वरी स्थित ‘हिंदू हृदय सम्राट ट्रामा सेंटर’ में एक नर्स के तौर पर काम किया.