बिग बॉस 14 (Big Boss 14) के वीकेंड का वार ऐपिसोड में इस बार हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल सकता है. शो में बतौर गेस्ट कविता कौशिक (Kavita Kaushik) और उनके पति रोनित बिश्वास आने वाले हैं. इसका प्रोमो सामने आ चुका है. बता दें, इस प्रोमो के समने आने के बाद शेमलेस कविता ट्रेंड करने लगा था.