किम कार्दशियन-कान्ये वेस्ट
किम कार्दशियन (Kim Kardashian) इस समय अपने 4 बच्चों के साथ लॉस एंजिलिस (Los Angeles) में रह रही हैं जबकि उनके पति रैपर कान्ये वेस्ट (Kanye West) इस समय वीयोमिंग (Wyoming) में अपने फार्म हाउस में वक्त गुजार रहे हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 6, 2021, 11:05 AM IST
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिएलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन (Kim Kardashian) इस समय अपने 4 बच्चों के साथ लॉस एंजिलिस (Los Angeles) में रह रही हैं जबकि उनके पति रैपर कान्ये वेस्ट (Kanye West) इस समय वीयोमिंग (Wyoming) में अपने फार्म हाउस में वक्त गुजार रहे हैं.
खबर है कि इन दोनों की 7 साल की शादी खत्म होने के कगार पर पहुंच चुकी है. दोनों की शादी मई 2014 में हुई थी और बताया जा रहा है कि किम कार्दशियन डिवॉर्स फाइल करने की तैयारी कर रही हैं. हालांकि अभी तक यह नहीं बताया है कि वह कब डिवॉर्स फाइल करेंगी. पिछले कुछ महीने से किम और कान्ये दोनों अलग रह रहे हैं.
बताया जा रहा है कि दोनों के बीच लॉकडाउन में काफी झगड़ा होने लगा था, जिस वजह से किम काफी परेशान हो गई थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो कान्ये के घर पर मौजूद होने के बाद भी किम को अकेले ही घर का सारा काम करना पड़ता था. यही नहीं वह बच्चों के साथ भी अकेले समय बिताती थीं, जिसकी वजह से उन्हें ऐसा लगता है कि वेस्ट अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं. यही वजह है कि किम वेस्ट से स्पेस लेना चाहती हैं.