सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को रिटायर्ड जज डीके जैन को बीसीसीआई का नया लोकपाल नियुक्त कर दिया है. जैन सुप्रीत कोर्ट के पूर्व जज हैं. नए संविधान के तहत जैन बीसीसीआई के पहले लोकपाल हैं और जल्द ही अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे. बतौर लोकपाल जैन की पहली जिम्मेदारी केएल राहुल और हार्दिक पांड्या की जोड़ी की सजा का निर्णय पारित करना होगा. इस जोड़ी को पहले एक टीवी शो पर महिलाओं के विरुद्ध बयान देने के बाद निलंबित कर दिया गया था, जिसके बाद प्रतिबंध को लोकपाल की नियुक्ति के लिए लंबित कर दिया गया था. वहीं सुप्रीत कोर्ट में सार्वजनिक रूप से मतभेदों को हवा न देने के लिए डायना एडुल्जी और विनोद राय सदस्य वाली सीओए को भी सुप्रीत कोर्ट ने चेतवानी दी है.