ऐजाज़ खान (Photo Credit- @eijazkhan/Instagram)
बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के घर से चौंकाने वाली खबर आ रही है, शो से कंटेस्टेंट ऐजाज खान (Eijaz Khan) घर से बेघर होने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी वजह भी सामने आई है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 14, 2021, 8:58 PM IST
बिग बॉस 14 को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि ऐजाज़ खास शो से बाहर हो जाएंगे. हाल ही में स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि ऐजाज़ खान बिग बॉस के घर से जल्द ही बेघर हो सकते हैं. इस हफ्ते ऐजाज़ खान घर के नॉमिनेटेड सदस्यों में से भी हैं. उनके साथ ही राहुल वैद्य, निकी तंबोली और सोनाली फोगाट भी नॉमिनेटेड हैं. वहीं इस बीच दावा किया जा रहा है कि ऐजाज़ जल्द ही शो से बाहर हो सकते हैं. वहीं इसके पीछे जो कारण बताया जा रहा है वो भी काफी हैरान कर देने वाला है.
इस रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि ऐजाज के शो से बाहर होने का वोटों से कोई वास्ता नहीं है. सामने आया है कि ऐजाज़ के बाहर होने का कारण उनके पहले के वर्क कमिटमेंट हैं. दरअसल, उनकी एक अपकमिंग फिल्म से जुड़ा प्रोजेक्ट बीते साल ही शुरु होना था लेकिन लॉकडाउन और कोरोना के हालातों के कारण ये अब जाकर शुरु हो रहा है. जिसके चलते ऐजाज़ को बिग बॉस 14 से विदा लेनी पड़ सकती है.