पिता बोनी कपूर के साथ जान्हवी कपूर.
करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) के चैट शो ‘What Women Want’ में बात करते हुए जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने अपनी इस सीक्रेट ट्रिप का खुलासा किया. जान्हवी के मुताबिक, टीनएज में आप थोड़े बागी हो जाते हैं और वह कर बैठते हैं जो आपको नहीं करना चाहिए.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 15, 2021, 8:49 AM IST
जान्हवी कपूर ने बताया कि एक बार पिता बोनी कपूर से झूठ बोलकर बिना उन्हें बताए वह लास वेगास चली गई थीं. उन्होंने अपने पिता से कहा कि वह एक फिल्म देख रही हैं और उन्होंने लास वेगास के लिए फ्लाइट पकड़ ली. उन्होंने लॉस एंजिल्स से लास वेगास के लिए फ्लाइट ली और दिन भर यहां-वहां घूमने के बाद वापस लॉस एंजिल्स पहुंच गईं.
करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) के चैट शो ‘What Women Want’ में बात करते हुए जान्हवी कपूर ने अपनी इस सीक्रेट ट्रिप का खुलासा किया. जान्हवी के मुताबिक, टीनएज में आप थोड़े बागी हो जाते हैं और वह कर बैठते हैं जो आपको नहीं करना चाहिए. जैसे मैंने पहली बार अपने पिता से झूठ बोला और उनसे कहा कि मैं एक फिल्म देखने जा रही हूं. लेकिन, इसी बीच मैंने फ्लाइट ली और लॉस एंजिल्स से लास वेगास पहुंच गई. यहां पहुंचने पर दिन भर यहां-वहां घूमने के बाद दूसरी सुबह फिर लॉस एंजिल्स पहुंच गई.