(photo credit: instagram/@
vivekoberoi)
विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) बिना वीजा के ही UAE पहुंच गए थे. जिस पर उन्हें कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन खास बात ये रही कि इस समस्या से बाहर निकलने में दुबई एयरपोर्ट (Dubai Airport) के कुछ अधिकारियों ने उनकी मदद की.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 15, 2021, 7:58 AM IST
अपने वीडियो में विवेक ओबेरॉय ने दुबई एयरपोर्ट के अधिकारों को शुक्रिया भी कहा है. वीडियो में विवेक कहते हैं- ‘मैं यहां, खूबसूरत दुबई में हूं. मैं यहां कुछ काम से आया हूं, लेकिन आज मेरे साथ यहां कुछ मजेदार घटना हुई. तो मैंने सोचा आप सबके साथ भी शेयर करूं. जब मैंने दुबई में प्रवेश किया तो मुझे याद आया कि मेरे पास वीजा नहीं है. मेरा मतलब है मेरे पास वीजा तो है, लेकिन मैंने इसकी कॉपी अपने साथ नहीं रखी थी. मैं अपना वीजा लेना भूल गया और फोन पर भी इसकी डिजिटल कॉपी नहीं थी.’
‘मैंने काफी गड़बड़ कर दी. यह थोड़ा अजीब था, क्योंकि आप यहां पहुंचने पर वीजा खरीद सकते हैं. लेकिन, अगर आपके पास पहले से ही वीजा है तो सिस्टम आपके वीजा एप्लीकेशन को डिक्लाइन कर देता है. लेकिन, यहां के लोगों ने मेरा बहुत साथ दिया. आमतौर पर दुबई को एक स्ट्रिक्ट देश माना जाता है. लेकिन, यहां लोगों ने जैसे मेरी मदद की, यह बहुत ही शानदार था. मैं सभी अधिकारियों और दुबई एयरपोर्ट को मेरा सहयोग करने के लिए धन्यवाद कहना चाहता हूं.’