नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है. सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया के साथ दर्शकों का व्यवहार बेहद खराब था और उसकी खूब आलोचना की गई थी लेकिन फिर भी इसका कोई असर ऑस्ट्रेलियाई फैंस पर नहीं पड़ा.
सिराज के फिर दर्शकों ने की बदतमीजी
ब्रिसबेन टेस्ट के पहले दिन भी भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के लिए कुछ दर्शकों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने केट नाम के दर्शक के हवाले से लिखा है, ‘मेरे पीछे बैठे लोग लगातार सुंदर और सिराज को ‘ग्रब’ बुला रहे थे. उन्होंने सिराज से कुछ कहना शुरू किया और यह एससीजी की तरह ही कुछ था. एक समय उनमें से एक आदमी चिल्ला रहा था सिराज हमारी तरफ हाथ हिलाओ, सिराज तुम ‘ग्रब’ हो’.
Mohammed Siraj was labelled a “bloody grub” by members of the Gabba crowd less than a week after the abuse allegations which marred the Sydney Test
Full story https://t.co/gQtnhwbxMq#AUSvIND pic.twitter.com/QI1tfjRl9z
— Sam Phillips (@samphillips06) January 15, 2021
इसका घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ दर्शक सिराज (Mohammed Siraj) के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं
Babar Azam के उपरे लगे Sexual Exploitation के आरोपों को महिला ने लिया वापस
सिडनी टेस्ट में पार हुई थी सारी हदें
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन के दौरान टीम के खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के साथ नशे में धुत दर्शक द्वारा कथित रूप से नस्लीय दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं ये सिलसिला चौथे दिन भी चला. मैच के दूसरे सत्र के दौरान भारतीय खिलाड़ी मैदान के बीच में एकत्रित हो गए, जब स्क्वायर लेग बाउंड्री पर खड़े सिराज (Mohammed Siraj) ने अपशब्द कहे जाने की शिकायत की. इसके बाद सुरक्षाकर्मी दर्शक दीर्घा में गए और अपशब्द कहने वाले व्यक्ति को ढूंढने लगे और फिर दर्शकों के एक समूह को स्टैंड से जाने को कहा गया. इसके बाद सुरक्षार्मियों ने हंगामा करने वाले 6 लोगों को स्टैंड्स से बाहर कर दिया.
इन लोगों ने सिराज पर गालियों की बौछार कर दी. बुमराह और सिराज से कहा, “तुम काले कुत्ते, घर चले जाओ. हम तुमको पसंद नहीं करते” दोनों क्रिकेटर्स को ‘मंकी तक कहा गया. इस घटना से जुड़े कुछ वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने सारी हदे पार दी.