राजनीति जब लोगों के डीएनए में है तो उसकी कहानी में अनदेखा-अनसुना कह पाना कठिन है। वेबसीरीज तांडव यह जोखिम उठाती है और शुरुआत में लड़खड़ाने के बाद धीरे-धीरे संभलती है। राजनीतिक गलियारों और किरदारों की कहानियां इसमें जरूर हैं पर यह भी तय है कि उन्हें पूरी तरह शीशे में उतारने के मामले में दिल्ली अभी दूर है।अमेज़न प्राइम वीडियो की मच अवेटेड वेब सीरिज़ ‘तांडव’ आज यानि 15 जनवरी को रिलीज़ हो गई है। रिलीज़ होने के बाद भी तांडव को फैन्स का ढेर सारा प्यार मिल रहा है। आइए आज आपकी खास मुलाकात करवाते हैं ऐक्ट्रेस शोनाली नागरानी से जिनका तांडव में अहम किरदार है और उनसे जानते हैं राजनीति से जुड़ी कुछ बातें।