कंगना रनौत. फोटो साभार-ट्विटर
आशीष कौल (Ashish Kaul) ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर अब कॉपीराइट का आरोप लगाया है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि अपने अधिकारों के लिए लड़ने वाली कंगना क्या मेरे जैसे राइटर के अधिकारों का खुलेआम हनन नहीं कर रही हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 15, 2021, 5:30 PM IST
आशीष कौल (Ashish Kaul) ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर अब कॉपीराइट का आरोप लगाया है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि अपने अधिकारों के लिए लड़ने वाली कंगना क्या मेरे जैसे राइटर के अधिकारों का खुलेआम हनन नहीं कर रही हैं. राइटर ने कहा कि कंगना ने अधिकारों का घोर उल्लंघन किया है. यह गैरकानूनी है और देश के आईपीआर और कॉपीराइट कानूनों का पूर्ण उल्लंघन है.
उन्होंने आगे कहा, ‘कंगना का यह अंदाज समझ नहीं आया. मैं इसे एक इंटेलेक्चुअल चोरी कहूंगा.’ आशीष ने कहा कि कंगना यह भी दावा कर सकती है कि ‘दिद्दा’ एक ऐतिहासिक शख्सियत है, जो इस तथ्य को छोड़कर सच है कि दुनिया में कोई भी इतिहासकार, कल्हान के अलावा, जिसने उस पर सिर्फ दो पृष्ठ नहीं लिखे हैं और मुझे, जिसने अनुसंधान और प्रलेखन पर छह साल बिताए , जो उसके बारे में जानकारी रखते हैं.
आपको बता दें कि कंगना रनौत ने गुरुवार को ही ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा’ शीर्षक से फिल्म बनाने का ऐलान किया था. इस फिल्म को वह फिल्ममेकर कमल जैन के साथ बनाने वाली हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था, ‘हमारा भारतवर्ष साक्षी रहा है झांसी की रानी जैसी कई वीरांगनाओं की कहानी का. ऐसी ही एक और अनकही वीरगाथा है कश्मीर की एक रानी की, जिसने महमूद गजनवी को एक नहीं, दो बार हराया था.