केबीसी 12 (Photo Credit- @sonytv/twitter)
केबीसी 12 (KBC 12 Live) में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉटसीट पर बैठकर ग्रेटर नोएडा से आए 20 वर्षीय कंटेस्टेंट मंगलम कुमार (Mangalam Kumar) ने शानदार गेम खेलते हुए 50 लाख रुपए जीत लिए.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 20, 2021, 9:41 PM IST
केबीसी 12 में मंगलम से आज पूछे गए सवाल ये हैं-
ईरान की नई मुद्रा का प्रस्तावित नाम क्या है, जो रियाल की जगह लेगा?
इस सवाल का सही जवाब दिया- तोमानहैदराबाद के किस ब्रिटिश निवासी, जिनके बारे में ‘व्हाइट मुगल’ नाम की एक पुस्तक भी लिखी गई है ने ख़ैर-उन-निसा नाम की एक कुलीन महिला से शादी की थी?
इस सवाल पर आस्क दी एक्सपर्ट लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. इसके बाद इस सवाल का सही जवाब दिया- जेम्स एक्लिक्स कर्कपैट्रिक
सिंधु घाटी सभ्यता के हडप्पा के स्थल की खुदाई, मुख्यत: पर इनमें से किस पुरातत्वविद द्वारा दी गई थी?
इस सवाल का सही जवाब दिया- दया राम साहनी
मिलिन्दपन्ह में राजा मिनांडर या मिलिन्द और किस बौद्ध भिक्षुक के बीच हुई चर्चा का वर्णन है?
इस सवाल पर मंगलम ने गेम क्विट करने का फैसला किया. इसके साथ वो 50 लाख रुपए जीत लिए. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही जवाब बताया- नागसेन