टास्क में राखी सावंत (Rakhi Sawant) रुबीना की टीम में हैं.
बिग बॉस (Bigg Boss) ने घरवालों के लिए एक बाथरूम की व्यवस्था भी की थी, लेकिन अर्शी खान (Arshi Khan) ये तय करती है कि वो रुबीना के टीम के कोई भी सदस्य को बाथरूम जाने नहीं देंगी. काफी देर तक बाद राखी सावंत (Rakhi Sawant)के लिए खुद को कंट्रोल कर पाना मुश्किल हो गया और पैंट में ही उनका यूरिन निकल गया.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 20, 2021, 9:33 AM IST
बिग बॉस (Bigg Boss) ने घरवालों के लिए एक बाथरूम की व्यवस्था भी की थी, लेकिन अर्शी खान ये तय करती है कि वो रुबीना के टीम के कोई भी सदस्य को बाथरूम जाने नहीं देंगी, ये बात सुनकर राखी काफी गुस्सा होती हैं और अर्शी से कहती हैं. वह अर्शी से कहती हैं कि उनके मेडिकल इशू की वजह से वो ब्लैडर कंट्रोल नहीं कर सकती उन्हें डॉक्टर ने पेशाब रोखने से मना किया है.
थोड़ी देर बाद राखी सावंत के लिए खुद को कंट्रोल कर पाना मुश्किल हो गया और पैंट में ही उनका यूरिन निकल गया. इसके बाद राखी सावंत ने अपनी टीम लीडर रूबीना को बुलाया और अपनी ड्रेस दिखाई. राखी सावंत ने कहा, ‘वह कंट्रोल नहीं कर पाईं और पैंट में ही उनका यूरिन निकल गया.’ राखी सावंत ने रूबीना से कहा कि वह इस बारे में किसी को कुछ न बताएं.
इसके बाद रूबीना ने राखी सावंत की मदद करते हुए उन्हें घर के अंदर जाकर अंडरगारमेंट्स बदलने के लिए कहा. रूबीना ने राखी के पर्सनल हाइजीन का ख्याल रखते हुए यह फैसला लिया. यही, नहीं टास्क के पहले दिन राखी सावंत भूख से भी परेशान दिखीं.इस दौरान वह थोड़ा सा बचा हुआ केला खाती दिखीं और फिर उन्होंने बिग बॉस से कहा कि वह उन्हें खाने के लिए कुछ दें. यहां तक कि भूख के चलते वह केले के छिलके ही खाने लगीं. इस टास्क के तहत टीमों को दो हिस्सों में बांटा गया था और कहा गया था कि बिग बॉस की परमिशन के बिना कोई भी एंट्री नहीं कर पाएगा.