नई दिल्ली: भोजपुरी की जानी-मानी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) आए दिनों सुर्खियों में बनी रहती हैं, लेकिन इस बार सुर्खियों का विषय उनकी फिल्म या कोई गाना नहीं है. एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का गाना ‘करी न बलम जी मनमानी’ रिलीज हुआ है. उसके बाद से वे विवादों में आ गई हैं. अक्षरा के इस गाने के रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर उनको काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है. इन सबके चलते अक्षरा सिंह ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द साझा किया है. अक्षरा सिंह अपनी तकलीफ बताते हुए रोने भी लगीं.
नए साल के मौके पर आया है ये गाना
बता दें कि नए साल के मौके पर अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का यह गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. अक्षरा के गाने को जोरदार रिस्पॉन्स मिल रहा था, लेकिन अचानक लोग उनके गाने को रिपोर्ट करने लगे. अब ऐसे में अक्षरा ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है. इसमें उन्होंने अपना पक्ष लोगों के सामने रखा है. अक्षरा ने यह बताया कि उनका गाना पति-पत्नी की बात-चीत पर आधारित है. इस गाने को कोई भी सुन सकता है. अभिनेत्री के मुताबिक एक खास वर्ग के लोग उनसे दुश्मनी निकाल रहे हैं. उन पर निशाना साधने में लगे हुए हैं.
अक्षरा ने दी सफाई
इन सभी चीजों को देखते हुए अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने अपना दर्द साझा किया. उन्होंने ‘करी न बलम जी मनमानी’ गाने पर चल रहे विवाद को लेकर सफाई दी है. उन्होंने कहा, ‘किसी के दबाव में आकर मैं कोई गलत कदम नहीं उठाउंगी. मैं ऐसी बिल्कुल भी नहीं हूं. मैं मेहनत करके यहां पहुंची हूं. मुझे दर्शक पसंद करते हैं. मैं और भी मेहनत करूंगी, जिससे वे हर प्लेटफार्म पर मुझे पसंद करें.’ वे ये कहते हुए इमोशन हो गई हैं और उनकी आंखे भर आई हैं.
बता दें, ‘करी न बलम जी मनमानी’ गाने को अक्षरा सिंह ने गाया है. उनके साथ ही राकेश मिश्रा भी इस गाने का हिस्सा हैं. मनोज मतलबी ने इस गाने के लिरिक्स लिखे हैं. वहीं अक्षरा (Akshara Singh) अब जल्द ही फिल्म ‘जान लेबू का’ में दिखाई देंगी. वे इन दिनों शूंटिंग कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: मीम शेयर कर बुरी तरह फंस गई एक्ट्रेस, हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप; FIR दर्ज