मुंबईः म्यूजिक इंडस्ट्री के गोल्डमैन यानी बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) लंबे समय के बाद इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. दरअसल, हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) में गेस्ट के रूप में नजर आए. इस बीच वे शो में आए कंटेस्टेंट की हौंसला अफजाई करने के लिए गाने भी गाते दिखाई दिए, लेकिन दिलचस्प बात ये है इस बार शो में बप्पी दा के पोते स्वास्तिक बंसल (Swastik Bansal) भी पहुंचे थे, जिन्होंने म्यूजिक का ऐसा तड़का लगाया कि जज देखते ही रह गए.
स्वास्तिक ने जीता नेहा कक्कर का दिल
मालूम हो सोनी टीवी पर आने वाले इंडियन आइडल (Indian Idol season 12) शो का 12वां सीजन चल रहा है. नेहा कक्कर और हिमेशा रेशमिया के अलावा लंबे समय बाद जब बप्पी लहरी भी यहां बतौर गेस्ट बनकर आए तो दर्शकों ने शो पर खूब प्यार लुटाया. शो में बप्पी के पोते स्वास्तिक बंसल (Swastik Bansal) भी आए और उन्होंने अपनी सिंगिंग परफोर्मेंस दी. स्वास्तिक ने शो के दौरान अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म ‘डिस्को डांसर’ का टाइटल सॉन्ग गाया. स्वास्तिक ने विजय बेनेडिक्ट के गाने ‘आई एम ए डिस्को डांसर’ को बेहद खूबसूरती के साथ पेश किया और शो के जजेस का दिल जीता.
पोते को सामने देख भावुक दिखे बप्पी
बप्पी लहरी के पोते का गाना सुनकर सभी ने खूब तारीफ की. बता दें कि स्वास्तिक को सिंगिंग का हुनर अपने दादा यानी बप्पी लहरी से मिला है. शो में बप्पी लहरी के पोते स्वास्तिक बंसल ने उन्हें सरप्राइज दिया था. परफोर्मेंस देने के बाद स्वास्तिक ने शो के जज और अपने दादू को चरण स्पर्श भी किया. स्वास्तिक को अपने सामने देखकर और उससे अपनी तारीफ सुनकर बप्पी लहरी काफी इमोशनल हो गए थे. उनके पोते ने उनके बारे में बात करते हुए कहा, ‘वह दुनिया के बेस्ट दादू हैं.’
सोशल मीडिया पर स्वास्तिक का वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है. कुछ लोग स्वास्तिक के परफोर्मेंस को पसंद कर रहे हैं तो तमाम भाई-भतीजावाद की बात भी कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि स्वास्तिक बॉलीवुड के मशहूर सिंगर का पोता है. इस वजह से स्टेज पर आसानी से पहुंच गया है, लेकिन एक आम बच्चे को यहां तक पहुंचने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें-Tandav मेकर्स ने लिया ये बड़ा फैसला, हटाया जाएगा विवादित सीन