मुंबई: इस साल डांस दीवाने में एक बड़ा बदलाव आपको नजर आने वाला है. जज शशांक खैतान अब शो में नजर नहीं आएंगे. उनकी जगह किसी और ने ले ली है. कोरियोग्राफर धर्मेश (Dharmesh Yelande) रियलिटी शो डांस दीवाने (Dance Deewane) के तीसरे सीजन में जज के रूप में नजर आएंगे. उनका कहना है कि वह बॉलीवुड डांस दिवा माधुरी दीक्षित नेने के साथ पैनल साझा करने के लिए रोमांचित हैं.
साथ होंगे ये स्टार्स
धर्मेश (Dharmesh Yelande) के साथ शो के जजों के पैनल में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और तुषार कालिया के साथ दिखाई देंगे.
धर्मेश ने कही ये बात
धर्मेश (Dharmesh Yelande) ने कहा, ‘डांस दीवाने एक ऐसा शो है, जो वास्तव में डांस के जुनून के लिए जाना जाता है. सभी आयु वर्ग के लोगों को उनकी प्रतिभा को साबित करने के लिए यह एक अच्छा मंच है, जिसे मैं वास्तव में विश्वास करता हूं. मैं मशहूर और सदाबहार डांसर और अभिनेता माधुरी दीक्षित के साथ पैनल साझा करने के लिए रोमांचित हूं.’
धर्मेश (Dharmesh Yelande) ने आगे कहा, ‘मैं इस शो में उसके साथ काम करने में धन्य महसूस करता हूं.’ बता दें, पहले शो में बतौर जज शशांक खैतान नजर आते थे. धर्मेश ने शशांक को रिप्लेस किया है.
ये भी पढ़ें:Bigg Boss 14 से हुआ चौंकाने वाला इविक्शन, इंटरनेट पर वायरल हुआ ये वीडियो