नई दिल्ली: आईपीएल (IPL) के 14वें सीरीज का ऑक्शन फरवरी में होना है. उससे पहले फ्रेंचाइजी अगले सीजन के लिए अपने खिलाड़ियों को रिटेन या रिलीज कर रही है. जहां एक ओर हरभजन का सफर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के साथ खत्म हो गया है. वहीं सुरेश रैना (Suresh Raina) का भी इस साल चेन्नई के लिए खेलना संदिग्ध था. हालांकि अब पूरी स्थिति साफ हो गई है.
CSK के लिए खेलेंगे सुरेश रैना
पिछले साल आईपीएल (IPL) से सुरेश रैना (Suresh Raina) ने अपना नाम वापस ले लिया था. कोरोना की वजह से आईपीएल का 13वां सीजन यूएई में खेला गया था और सुरेश रैना अचानक ही टीम को छोड़कर वापस भारत लौट आए थे.
सुरेश रैना (Suresh Raina) ने कहा था कि कुछ निजी कारणों की वजह से वो नहीं खेल पाएंगे. लेकिन उनके भारत लौटने के बाद कई तरह की खबरें आई थी, जिससे उनका इस साल सीएसके के लिए खेलना मुश्किल लग रहा था.
हालांकि अब सभी अटकलों पर विराम लग गया है. सीएसके ने इस बात पर मोहर लगा दी है और इस साल वो सुरेश रैना को रिटेन कर रहे हैं. वहीं इस साल एमएस धोनी टीम की कप्तानी करेंगे.
बता दें कि सुरेश रैना (Suresh Raina) सीएसके के सबसे सफल बल्लेबाज हैं. उन्होंने सीएसके के लिए 164 मैचों में 4,527 रन बनाए हैं.
हरभजन सिंह, जाधव, विजय और चावला बाहर
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मेरा कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो गया है. इस टीम के साथ खेलना शानदार अनुभव रहा. खूबसूरत यादें और कुछ शानदार दोस्त बने, जिन्हें आने वाले सालों में मैं याद रखूंगा. शुक्रिया चेन्नई सुपर किंग्स मैनेजमेंट, स्टाफ और फैन्स… दो शानदार साल… ऑल द बेस्ट…
VIDEO-
हरभजन के अलावा केदार जाधव, मुरली विजय और पियूष चावला को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने रिलीज कर दिया है.