एक्ट्रेस कंगना रनौत के ट्विटर अकाउंट पर कुछ प्रतिबंध लगाने को लेकर सोशल मीडिया कंपनी की राय सामने आई है। ट्विटर ने एक्ट्रेस के अकाउंट पर प्रतिबंध लगाने को सही करार दिया है। ट्विटर ने कहा, ‘हम ऐसे किसी भी अकाउंट के खिलाफ एक्शन लेते हैं, जो हमारे नियमों का उल्लंघन करता है। हम लोगों की राय का स्वागत करते हैं कि वह खुलकर अपनी बात रखें। हालांकि हमने एक एब्यूजिव बिहेवियर पॉलिसी भी तय की है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति किसी को निशाना बनाते हुए नहीं लिख सकता है या फिर ऐसा करने के लिए लोगों को नहीं उकसा सकता।’
ट्विटर के प्रवक्ता ने एनडीटीवी से बातचीत करते हुए कहा, हम ऐसे कॉन्टेंट के खिलाफ हैं और उसे रोकते हैं, जिसमें किसी की मौत या उसके शरीर को नुकसान पहुंचाने की इच्छा जताई गई हो या फिर ऐसा करने की बात कही गई हो। इसके अलावा किसी समुदाय या व्यक्ति के खिलाफ आपतत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर भी हम एक्शन लेते हैं। किसी एक अकाउंट की ओर से नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर हम उसे ‘ read-only mode’ में डाल देते हैं।
गौहर खान ने शेयर कीं हनीमून की तस्वीरें, लिखा- श्रीमती बनने के बाद…
इससे पहले एक्ट्रेस कंगना रनौत ने तांडव वेब सीरीज में हिंदू देवताओं पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर ट्वीट किया था कि ‘यह समय अब उनके सिर उतार लेने का है।’ कंगना रनौत ने इस ट्वीट को बाद में डिलीट भी कर दिया था। तांडव वेब सीरीज का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है। इसमें सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया जैसे एक्टर लीड रोल में हैं।
अर्नब की लीक चैट में खुद पर टिप्पणियों को लेकर कंगना ने तोड़ी चुप्पी
कंगना रनौत ने तांडव वेब सीरीज पर विवाद के बीच लिखा था, ‘भगवान कृष्ण ने भी शिशुपाल के 99 अपराधों को माफ किया था। पहले शांति फिर क्रांति…यह समय अब उनके सिर उतार लेने का है। जय श्री कृष्ण।’ ट्विटर ने उनके इस ट्वीट को हिंसा को उकसाने वाला माना था। इसी के तहत उसने कंगना रनौत के अकाउंट पर कुछ प्रतिबंध लागू कर दिए थे। बता दें कि ट्विटर की ओर से कार्रवाई किए जाने के बाद भी कंगना रनौत ने अपना हमलावर रुख बरकरार रखा है।
कंगना रनौत ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘एंटी-नेशनल #SuspendKanganaRanaut ट्रेंड कर रहे हैं। कृपया ऐसा करना जारी रखें। यदि उन्होंने मेरे अकाउंट को सस्पेंड किया तो मैं रीयल वर्ल्ड में और मजबूत बनकर उभरूंगी। असली दुनिया दिखाएगी कि कंगना रनौत सबकी मां है।’ इसके साथ ही कंगना रनौत ने हैशटैग बब्बर शेरनी भी लिखा था।