कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और चंदन प्रभाकर. (फोटो- @kikusharda/Instagram)
कीकू शारदा (Kiku Sharda) ने द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के एक एपिसोड में कीकू ने मजाक में कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) पर गोविंदा को लेकर डायलॉग मार दिया था. कृष्णा ने कहा था ‘छी छी…’ जिसपर कीकू ने कहा था, ‘ची ची तो आपसे बात ही नहीं करते.’
- News18Hindi
- Last Updated:
January 21, 2021, 8:36 PM IST
द कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड में जब वरुण धवन और सारा अली खान अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आए थे, उस समय कीकू ने मजाक में कृष्णा पर गोविंदा को लेकर डायलॉग मार दिया था. कृष्णा ने कहा था ‘छी छी…’ जिसपर कीकू ने कहा था, ‘ची ची तो आपसे बात ही नहीं करते.’ खबरों की मानें तो तब तो यही बात कृष्णा चुभ गई और दोनों के बीच तनाव की वजह बन गयी.
कृष्णा अभिषेक, कपिल शर्मा और कीकू शारदा (फोटो- @kikusharda/Instagram)
बता दें कि कृष्णा ने एक इंटरव्यू में कहा कि मेरे और कीकू के बीच कोई झगड़ा नहीं है, ये सब सिर्फ अफवाह है. वहीं कीकू ने कहा कि हम दोनों के बीच किसी भी तरह का झगड़ा नहीं है. शो में जो भी होता है वो सब स्क्रिप्टेड होता है. हम दोनों का मकसद ऑडियंस का मनोरंजन करना होता है. जाहिर है शूटिंग के दौरान पूरी स्क्रिप्ट डिस्कस की जाती है. वहां ऐसा कुछ भी नहीं कहा गया जो हम दोनों को पता नहीं था. कपिल के शो में दोनों ही एक्टर अलग-अलग परफॉर्म करने के साथ ही एक साथ भी धरम और सनी के अलावा दो बच्चे बनकर भी लोगों को हंसाने का काम करते हैं.’