काजोल (Photo Credit- @kajol/Instagram)
काजोल (Kajol) ने बताया कि उनके माता-पिता अलग (Parents Separation) हो गए थे. लेकिन इस अलगाव के बाद उन्हें भी कितनी बेहतरीन परवरिश मिली है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 21, 2021, 7:30 PM IST
काजोल अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए नेटफ्लिक्स बहनस्प्लेनिंग के लेटेस्ट एपिसोड में पहुंची. इस दौरान उन्होंने बताया कि ‘मुझे बहुत ही शानदार परवरिश मिली है. मैं खुद को लकी मानती हूं कि मुझे इतने आगे की सोच रखने वाले अद्भुत लोगों ने बड़ा किया है, जिन्होंने मुझे जिंदगी के बारे में, बड़े होने के बारे में और एक एडल्ट होने के बारे में उस वक्त सिखाया जब मैं बच्ची थी. मुझे इस बारे में भी पता है कि अगर ये थोड़ा सा भी गलत हो जाती जो क्या होता’.
काजोल ने कहा- ‘मेरे माता-पिता तब अलग हो गए थे जब मैं साढ़े चार साल की थी और ये बहुत गलत भी हो सकता था. मेरे ऐसे कई दोस्त हैं जिनके माता-पिता आज तक साथ में हैं लेकिन सही जगह नहीं हैं. उन्हें अच्छा बचपन नहीं मिला. मैं अपने पिता से अपने पिता से अलग प्यार करती थी और अपनी मां से अलग और मैं उन्हें साथ में भी प्यार करती थी’.