फोटो: सलमान खान और दिशा पाटनी के इंस्टाग्राम से
‘राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ फिल्म को प्रभुदेवा (Prabhudeva) ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में दिशा पाटनी (Disha Patani), सलमान खान (Salman Khan) और जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) के साथ बहुत महत्वपूर्ण किरदार निभाते हुए नजर आएंगी.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 21, 2021, 6:06 PM IST
‘राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई’
‘राधे’ फिल्म की एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) ने फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने के फैसले पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा- “राधे सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है जिसको लेकर मैं काफी उत्सुक हूं. अब दर्शक इस फिल्म का आनंद बड़े पर्दे पर उठा सकते हैं. मैं बहुत खुश हूं और फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रही हूं. मैं लोगों से अपील करती हूं कि वो सुरक्षित रहें और जब फिल्म सिनेमाघरों में लगे तो हर जरूरी सावधानियां बरतते हुए ही सिनेमाघरों में जाएं.”
सलामन खान के फैंस के लिए ये बेहद खुशी की बात है कि उनकी फिल्म ‘राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में दिशा पाटनी सलमान खान और जैकी श्रॉफ के साथ बहुत महत्वपूर्ण किरदार निभाते हुए नजर आएंगी. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दिशा फिल्म में जैकी श्रॉफ की बहन का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म के अलावा दिशा पाटनी, मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म विलेन-2 में जॉन अब्राहम के ऑपोजिट नजर आएंगी.