सौम्या टंडन और नेहा पेंडसे (Photo Credit- @nehhapendse/@saumyas_world_/Instagram)
टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ (Bhabiji Ghar Par Hain) में ‘अनीता भाभी’ (Anita Bhabhi) के रोल में हुए बदलाव को लेकर प्रोड्यूसर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सौम्या टंडन को याद करते हुए नेहा पेंडसे (Nehha Pendse) का स्वागत किया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 20, 2021, 5:04 PM IST
हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान शो की मेकर बिनायफर कोहली (Binaifer Kohli) ने नेहा पेंडसे को लेकर खुलकर बातें शेयर की हैं. स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट की मानें तो बिनायफर का कहना है कि ‘ऑडिएंस नेहा पेंडसे को अनीता भाभी के रोल में देखने के लिए काफी खुश और उत्साहित है. हालांकि, हम अपनी प्यार सौम्या को बहुत याद करते हैं’. बिनायफर ने बताया- ‘हमारे क्रिएटिव्स के दिमाग में नेहा का नाम सबसे पहले आया. मुझे लगता है कि सभी बहुत एक्साइटेड हैं क्योंकि वो इस रोल के लिए परफेक्ट हैं’.
नेहा इससे पहले टीवी शो ‘मे आई कम इन मैडम’… बिनायफर ने कहा कि ‘नेहा अपने काम और दूसरे एक्टर्स को लेकर बेहद प्रोफेशनल हैं. वो हमारे दूसरे एक्टर्स की तरह ही शो को सबसे पहले रखती हैं. एक बार शो में एंट्री ले लेती हैं तो उनके लिए ये जरूरी हो जाता है कि वो इसके लिए कुछ बेहतरीन काम करें’. बिनायफर का मानना है कि- ‘ऑडिएंस इस शो को बेहद पसंद करती है और मैं इसके लिए उनकी आभारी हूं. मैं, मेरी क्रिटिव टीम, मेरी कास्ट और क्री, सभी लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं’.