बॉलिवुड ऐक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने डायरेक्टर साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साजिद खान पर यौन शोषण का इल्जाम लगाने वाली ऐक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने मीडिया के साथ खास बातचीत में बॉलिवुड डायरेक्टर फराह खान को भी दोषी ठहराया है। जी हां, शर्लिन चोपड़ा कहती हैं, फराह खान ने भाई साजिद खान के किए पर कभी शर्मिंद वाला स्टेटमेंट नहीं दिया है। फराह खान खुद एक महिला हैं और उन्हें ये बात समझनी चाहिए। इतना ही नहीं, शर्लिन चोपड़ा ने ये भी कहा कि खांस और कपूर जैसे सुपरस्टार्स ही साजिद खान के साथ काम करके उन्हें बढ़ावा दे रहे हैं। आइए देखते हैं, शर्लिन चोपड़ा ने और कौन-कौन से खुलासे किए हैं।