कंगना रनौत के ट्वीट्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं.
एसएसआर के जन्मदिन (SSR Birthday) के मौके पर बॉलीवुड की ‘पंगा क्वीन’ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक के बाद एक कई ट्वीट्स किए और यशराज, महेश भट्ट और करण जौहर पर फिर निशाना साध दिया.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 21, 2021, 10:27 AM IST
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) में अपने पहले ट्वीट में सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीरों के साथ लिखा- प्रिय सुशांत, मूवी माफिया ने तुमको तंग किया और तुमको परेशान किया, सोशल मीडिया पर कई बार आपने मदद की गुहार लगाई और मुझे अफसोस है कि मैं कुछ नहीं कर सकी. काश, मैं यह न मानूं कि आप अपने दम पर माफिया यातना को संभालने के लिए काफी मजबूत हैं. मैं चाहती हूं… हैप्पी बर्थडे डियर वन #SushantDay
एक्ट्रेस ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा- कभी नहीं भूलना चाहिए कि सुशांत ने मौत से पहले अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि फिल्म माफिया उन्हें फिल्म उद्योग से बाहर करने की कोशिश कर रहे हैं और अपनी फिल्म को सफल बनाने के लिए अपने फॉलोवर्स से मदद मांगी. उन्होंने अपने साक्षात्कारों में भाई-भतीजावाद की शिकायत की. उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को फ्लॉप घोषित किया गया था.
कंगना ने अपने तीसरे ट्वीट में लिखा- कभी मत भूलिए कि सुशांत ने कहा था कि यशराज फिल्म्स ने उन्हें बैन किया, उन्होंने कहा था कि करण जौहर ने उन्हें बड़े सपने दिखाए और उनकी फिल्में डम्प कर दीं. इसके बाद पूरी दुनिया में रोते फिरे कि सुशांत फ्लॉप एक्टर हैं. कभी मत भूलिए कि महेश भट्ट के सारे बच्चे डिप्रेस्ड हैं.
फिर भी वह सुशांत के लिए कहते थे कि सुशांत परवीन बाबी की मौत मरेंगे. उन्होंने खुद कहा कि उन्हें थेरपी दी. इन सब लोगों ने मिलकर सुशांत को मार डाला और सुशांत ने मरने से पहले सोशल मीडिया इंटरेक्शन में ये सब खुद लिखा था. कभी मत भूलिएगा, कभी नहीं. #SushantSinghRajput #SushantDay
अपने आखिरी ट्वीट में उन्होंने लिखा- ‘हर चीज से ऊपर उठकर सुशांत का दिन जीवन के जश्न के रूप में सेलिब्रेट कीजिए, किसी को ये मत बताने दीजिए कि आप अच्छो नहीं हैं, खुद से ज्यादा किसी का भरोसा नहीं कीजिए, उन लोगों को छोड़ दीजिए जो कहें कि ड्रग्स ही एक मात्र उपाय है और वह आपको मानसिक और आर्थिक रूप से चूस डालें’. #SushantDay मनाएं.
सोशल मीडिया पर कंगना रनौत ये ट्वीट काफी वायरल हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग उनकी इस प्रतिक्रिया को पसंद नहीं कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि आज जश्न के मौके पर ये निगेटिव बातें नहीं होनी चाहिए थीं. वहीं, कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो इन ट्वीट्स को पसंद रहे हैं.