करीना कपूर और सैफ अली खान (Photo Credit- @kareenakapoorkhan/Instagram)
करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपने चैट शो पर खुलासा किया है कि जब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और उनके बीच झगड़ा होता है तो सबसे पहले सॉरी (Sorry) कौन बोलता है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 21, 2021, 6:31 PM IST
दरअसल, हाल ही में करीना कपूर ने अपने चैट शो व्हाट वीमेन वॉन्ट पर कुणाल खेमू को बुलाया. वहीं कुणाल ने इस बातचीत के दौरान कई दिलचस्प बातें शेयर कीं. वहीं करीना को उन्होंने ये भी बताया कि जब सोहा से उनका झगड़ा होता है तो दोनों में से सॉरी कौन कहता है. उन्होंने कहा कि वो सबसे पहले माफी मांगते हैं. कुणाल का कहना है कि सोहा की डिक्शनरी में सॉरी तो है लेकिन वो पन्ना फट कर किसी गलत जगह लग गया है. वो कहते हैं कि- ‘वो मिलता ही नहीं है, कभी मिल गया तो ऐसा लगता है कि मांइडब्लोइंग चीज हो गई है’.
वहीं कुणाल की ये बातें सुनकर करीना भी बोल उठीं कि सैफ भी पहले माफी मांगते हैं. उन्होंने कहा- ‘मुझे लगता है कि सैफ भी सॉरी कहते हैं. वो ही हैं जो हमेशा सॉरी बोलते हैं. मुझे लगता है कि मर्द सामान्यता ऐसा करते हैं… शायद, वो ही हैं जो हमेशा गलतियां करते हैं. इसलिए बेहतर है कि सॉरी कह दो वरना सो नहीं पाओगे’.