जानी मानी ऐक्ट्रेस नेहा पेंडसे ने कुछ समय पहले ही मशहूर फैमिली कॉमेडी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ की कास्ट को ज्वाइन किया है। इस शो पर वो ‘गोरी मेम’ या ‘अनीता भाभी’ का किरदार निभा रही हैं। नेहा से पहले इस रोल को एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने सालों तक निभाया था। ऐसे में वहीं मेकर्स को इस बात की चिंता थी कि दर्शक नेहा को इस रोल में पसंद करेंगे या नहीं। हालांकि, अब मेकर्स की ओर से जो प्रतिक्रिया आई है उससे मालूम होता है कि नेहा ‘भाभी जी घर पर हैं’ की कास्ट में काफी बेहतरीन तरीके से फिट हो गई हैं। आइए आज आपकी खास मुलाकात करवाते हैं तिवारी जी से जिन्होंने नई अनीता भाभी की तारीफ में बहुत कुछ कहा है।