आइए आज आपको दिखाते हैं कैलेंडर लॉन्च का नज़ारा जहां एक ही छत के नीचे नज़र आए कई सारे सिलेब्स। सिलेब्स ने अपनी प्रेसेंस से बांध दिया समां, वहीं स्टार्स ने लगाया ग्लैमर का तड़का। जी हां, स्टार्स ने अपनी प्रेसेंस से लगाए चार-चांद। इस इवेंट में मृणाल जैन कई सारे सिलेब्स के साथ दिखे। वहीं स्टार्स ने मीडिया से भी की खास बात। हर किसी ने कैलेंडर लॉन्च को लेकर अपनी ओपिनियन रखी। चलिए देखते हैं स्टार्स का कैलेंडर लॉन्च को लेकर क्या कुछ कहना है।