नई दिल्ली। शुक्रवार की सुबह दिल्ली में आईटीओ ( ITO ) के पास एक इमारत में आग ( Fire ) लगने की घटना सामने आई है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद फायरकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं। फायरकर्मी आग को बुझाने में जुटे हैं। फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। राहत और बचाव कार्य जारी है।
दिल्ली में आईटीओ के पास इमारत में आग कैसे लगी इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाई हैं। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं। सुरक्ष के लिहाज से लोकल थाना पुलिस भी मौके पर तैनात है।
आपको बता दें कि देश की राजधानी आईटीओ के इस इलाके में कई मीडिया संस्थानों, केंद्र सरकार व दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर समेत दर्जनों सरकार और गैर सरकारी कंपनियों के हेडक्वार्टर हैं। आईटीओ के जिस इमारत में आग लगी है वो इंडिया गेट, सुप्रीम कोर्ट और प्रगति मैदान के पास स्थित है।