पवन सिंह का भोजपुरी गाना (Photo Credit- @T-Series
/Youtube)
पवन सिंह (Pawan Singh) का धमाकेरदार भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है. इस गाने में पवन सिंह ने जमकर डांस भी किया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 24, 2021, 6:18 AM IST
गाने में दिख रहा है कि पवन सिंह की हरकतों से उनकी बीवी परेशान हो चुकी है. वो भोजपुरी गाने के जरिए अपनी सहेली को दुखड़ा सुना रही है. यूं तो पवन सिंह के कई गाने सोशल मीडिया पर वायरल होते दिख जाते हैं. लेकिन उनके एक गाने ‘खोजेला कुंवर’ उनके फैंस को कुछ ज्यादा ही पसंद आ रहा है. इस गाने में दिख रहा है कि पवन सिंह कई एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस कर रहे हैं और उनकी बीवी इस बात पर उनसे चिढ़ी है. यहां देखें वारल हो रहा ये धमाकेदार भोजपुरी गाना-
पवन सिंह के इस गाने के बोल प्रकाश बारूद ने लिखे हैं, जबकि छोटे बाबा बसही ने इसका म्यूजिक दिया है. इस गाने को पवन सिंह के अंकिता सिंह ने भी गाया है. यूं तो पवन सिंह को अक्षरा सिंह के साथ सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. वहीं इस गाने में पवन सिंह ने नई एक्ट्रेसेस के साथ डांस और रोमांस वाले वीडियो ने ये साबित कर दिया कि वो भोजपुरी सिनेमा के रोमांस किंग हैं.