एक्ट्रेस मलाइका मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं। अब मलाइका, अर्जुन से मिलने के लिए फिल्म भूत पुलिस के सेट पर पहुंचीं। इस दौरान की कई फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। तस्वीर में मलाइका क्लासिक ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में नजर आईं। उन्होंने मास्क पहन रखा था। वहीं, मलाइका के साथ अर्जुन कपूर पिंक कुर्ता में दिखाई दिए।
इससे पहले अर्जुन कपूर धर्मशाला में फिल्म भूत पुलिस की शूटिंग कर रहे थे। वहां मलाइका उनसे मिलने के लिए पहुंची थीं। दोनों ने साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड किया था। अर्जुन की इस फिल्म में सैफ अली खान, जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम लीड रोल में नजर आएंगे।
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेला नंदा ने शेयर कीं ‘पार्टनर’ संग फोटोज, आलिया भट्ट ने किया रिएक्ट
‘भूत पुलिस’ की टीम ने कई अलग-अलग लोकेशन में फिल्म की शूटिंग की है। सबसे पहले डलहौजी में शूट किया गया और फिर उसके बाद धर्मशाला में शूटिंग हुई। फिल्म शूट के लिए सैफ और अन्य सितारे जैसलमेर में थे, लेकिन अब मुंबई में शूटिंग की जा रही है।
राहुल वैद्य की गर्लफ्रेंड दिशा परमार ने लगाए सलमान खान के गाने पर ठुमके, वीडियो वायरल
बताते चलें कि अर्जुन और मलाइका काफी समय से रिलेशनशिप में हैं, लेकिन कपल ने साल 2019 में अपने रिलेशन को कन्फर्म किया था। फिल्मफेयर से बातचीत के दौरान मलाइका के साथ अपने रिश्ते को कन्फर्म करते हुए अर्जुन ने कहा, ‘हमने ऐसा करने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि हमें लगा कि मीडिया ने हमें गरिमा दी है। मीडिया की एक निश्चित समझ है। वह हमारे रिश्ते को लेकर हमेशा ईमानदार और सभ्य रही है। यही वजह है कि मैं खुद को सहज महसूस करता हूं।’