वरुण धवन और नताशा दलाल.
वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) की शादी को लेकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में जोरदार चर्चा है. दोनों सनसेट वेडिंग करने वाले हैं, लेकिन अब जो अपडेट आया है उसके मुताबिक दोनों दोपहर 12.30 बजे शादी करने वाले हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 24, 2021, 11:49 AM IST
वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) की शादी को लेकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में जोरदार चर्चा है. फैंस की भी नजर इस सीक्रेट शादी की हर बात पर बनी हुई है. शादी की रस्में शुक्रवार से शुरू हो चुकी हैं. आज शादी के लिए पंडित जी भी अलीबाग पहुंच चुके हैं, जिनकी तस्वीर सामने आई है. पहले खबर थी कि दोनों सनसेट वेडिंग करने वाले हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से अब ये जानकारी मिल रही है कि दोनों दोपहर 12.30 बजे शादी करने वाले हैं.
बताया जा रहा है कि वरुण नताशा की शादी 12. 30 के मुहूर्त में सम्पन्न होगी. आज दोपहर 12 :15 से लेकर 12 :55 के बीच दोनों की शादी की रस्में पूरी की जाएंगी.दोनों की शादी के फंक्शन प्राइवेट तौर पर अलीबाग में किए जा रहे हैं. इस मशहूर स्टार वेडिंग में सिर्फ बेहद करीबी लोगों को ही न्यौता दिया है. दोनों की शादी के लिए अलीबाग में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. वेन्यू के चारों तरफ काफी संख्या में सिक्यॉरिटी गॉर्ड तैनात किए गए हैं. सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. साथ ही फैमिली के स्टाफ को सेलफोन यूज ना करने को कहा गया है.
शनिवार को संगीत सेरेमनी हुई थी और साथ ही वरुण की बैचलर पार्टी थी, जिसमें वरुण के दोस्त शामिल थे. वरुण की ग्रूम गैंग में दोस्तों के साथ-साथ मनीष मल्होत्रा भी शामिल थे.