ऋचा चड्ढा. (फोटो- @RichaChadha/Twitter)
ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने अपना एक एयरपोर्ट लुक ट्विटर पर शेयर किया. लेकिन अपने इस लुक के चलते वह कुछ ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं. लेकिन ऋचा ने भी ट्रोलर्स के ‘ब्राह्मणवाद का जहर’ जैसे आरोप का करारा जवाब दिया.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 21, 2021, 11:52 AM IST
ऋचा की फोटो पर कमेंट करते हुए कुश अम्बेडकरवादी नाम के शख्स ने लिखा कि उन्होंने दलित एक्टर्स को मेरिटलेस कहा था. ऋचा चड्ढा ने अम्बेडकर की फोटो लगी टी-शर्ट सिर्फ अम्बेडकर को बेचने के लिए पहनी थी. बाकी उनके अंदर ब्राह्मणवाद का जहर पूरी तरह भरा है.
(फोटो- @RichaChadha/Twitter)
ऋचा ने अपनी ये तस्वीर शेयर की थी.
(फोटो- @RichaChadha/Twitter)
ट्रोलर को जवाब देते हुए ऋचा ने लिखा कि ‘ऐसा मैंने कभी, कहीं नहीं कहा. ये शर्मनाक झूठ है. अम्बेडकर मेरे भी आइकन हैं, उनकी टी-शर्ट पहनना, मेरा भी अधिकार है और मैं ब्राह्मण नहीं हूं, जान लें.’ ऋचा चड्ढा के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं.
(फोटो- @RichaChadha/Twitter)
बता दें कि ऋचा की अपकमिंग फिल्म ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही ऋचा को जीभ काटने की धमकी दी जा रही है. इतना ही नहीं खुद को अखिल भारतीय भीम सेना का संस्थापक बताने वाला एक शख्स लगातार वीडियो बनाकर ऋचा को हिंसक धमकियां दे रहा है. ऋचा के मुताबिक अब उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है.