(फोटो साभारः Instagram @kareenakapoorkhan)
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अपने प्रेग्नेंसी के थर्ड सेमेस्टर में हैं. प्रेग्नेंसी में खुद को शांत रखने के लिए करीना योगा और मेडिटेशन कर रही हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 25, 2021, 2:42 PM IST
करीना ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा कि अगर थोड़ी सी शांति चाहिए तो थोड़ा सा योग जरूर करें. प्रेग्नेंसी के दौरान भी करीना खुद को फिट और ग्लैमरस बनाए रखने हैं. उनकी पहली प्रेग्नेंसी में भी वो वो अपनी वर्क लाइफ को लेकर चर्चा में बानी रही थी. इतना ही नहीं इस दौरान करीना ने फैशन शोज में वॉक भी की थी. अपनी सेकंड प्रेग्नेंसी में भी करीना उतनी ही बिंदास और बोल्ड नज़र आ रही हैं. बता दें कि करीना इन दिनों अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ खूब टाइम स्पेंड कर रही हैं. इतना ही नहीं करीना के प्रेग्नेंसी लुक भी खूब वायरल हो रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना की लास्ट फिल्म अंग्रेजी मीडियम थी. इस फिल्म में करीना कपूर ने इरफान खान के साथ नजर आई थीं. इससे पहले करीना गुड न्यूज में भी दिलजीत दोसांझ, अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी के साथ मुख्य भूमिका में थीं. अब करीना जल्द ही ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान के साथ पर्दे पर दिखेंगी.