टीवी पर आने वाले 5 सबसे पुराने सीरियल
‘हम लोग’ दूरदर्शन पर 7 जुलाई 1984 को प्रसारित हुआ था. भारतीय टेलीविजन का सबसे पहला सीरियल हम लोग का निर्देशन पी कुमार वासुदेव ने किया था और मनोहर श्याम जोशी ने लिखा था.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 25, 2021, 4:00 PM IST
‘हम लोग’ दूरदर्शन पर 7 जुलाई 1984 को प्रसारित हुआ था. भारतीय टेलीविजन का सबसे पहला सीरियल हम लोग का निर्देशन पी कुमार वासुदेव ने किया था और मनोहर श्याम जोशी ने लिखा था. सीरियल में एक भारतीय मिडिल-क्लास परिवार के स्ट्रगल को दिखाया गया था, जिसकी वजह से दर्शक सीरियल से खुद को कनेक्ट कर पाए. 154 एपिसोड थे और यह सीरियल 17 दिसंबर 1985 तक दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ था.
‘विक्रम और बेताल’ महाकवि सोमदेव भट्ट की ‘बेताल पच्चीसी’ पर आधारित था, जो 13 अक्टूबर 1985 को दूरदर्शन पर ऑन एयर हुआ था. इसमें बेताल रोज राजा विक्रम को कहानियां सुनाता था और शर्त ये थी कि अगर राजा बोलेगा तो वह उससे रूठकर भाग जाएगा. लेकिन बेताल हर कहानी के अन्त में राजा से ऐसा प्रश्न कर देता है कि राजा को उत्तर देने के लिए बोलना ही पड़ता था. प्रोग्राम के दूरदर्शन पर 26 एपिसोड आए थे, जिसे बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी पसंद कर रहे थे.
‘बुनियाद’ टीवी के सबसे पुराने और अपने समय का सबसे पॉपुलर सीरियल में से एक था. 1986 में प्रसारित हुए इस सीरियल की कहानी भारत-पाकिस्तान के बँटवारे पर आधारित थी. इसका निर्देशन रमेश सिप्पी और ज्योति ने किया था और मनोहर श्याम जोशी इसके लेखक थे. इसकी डिमांड के कारण कई निजी चैनलों ने इसे दोबारा दिखाया था.’रामायण (RAMAYAN)‘ भारतीय टेलीविजन के इतिहास के सबसे लोकप्रिय सीरियल में से एक है. 25 जनवरी 1987 को दूरदर्शन पर पहली बार रामायण का दिखाया गया था. रामानंद सागर की ‘रामायण’ को दर्शकों का ज़बरदस्त प्यार मिला था. जब यह सीरियल टीवी पर आता था तो गाँव-शहरों में कर्फ्यू जैसा माहौल हो जाता था. रामायण सीरियल में अरुण गोविल ने राम और दीपिका चिखलिया ने सीता का किरदार निभाया था. इसे लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन ने दोबारा दिखाकर यादें ताजा कर दी थी.
‘मालगुड़ी डेज’ आर के नारायण की कृति पर आधारित सीरियल है. मालगुड़ी डेज़ 80 के दशक के सबसे पुराने और लोकप्रिय सीरियल में से एक है. इसकी शुरुआत 1987 में हुई थी और इसमें 39 एपिसोड थे. इस सीरियल में स्वामी एंड फ्रेंड्स तथा वेंडर ऑफ स्वीट्स जैसी कहानियां शामिल थीं. बाद में यह सीरियल मालगुडी डेज़ रिटर्न नाम से दोबारा आया था. बच्चों के बीच यह सीरियल सुपरहिट था.