नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सफलता में बड़ी भूमिका होती है भोजपुरी गानों (Bhojpuri Gana) की. लोगों के बीच भोजपुरी गानों की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही है. हर दिन कोई भोजपुरी गाना रिलीज होता है तो कभी वायरल होता है. इसी बीच भोजपुरी स्टार्स के कुछ पुराने गाने भी वायरल हो जाते हैं. अब एक बार फिर भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav) और खूबसूरत अदाकारा आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) का एक गाना जबरदस्त तेजी से सुना जा रहा है.
आम्रपाली-निरहुआ का रोमांटिक अंदाज
इस भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) का नाम ‘मन के पसंद’ (Man Ke Pasand) है. गाने में दोनों सितारों का रोमांटिक अंदाज नजर आ रहा है और साथ ही उनका डांस भी काफी कमाल का है. आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) के इस डांस वीडियो को (खबर लिखने तक) 534,759 व्यूज मिल चुकें हैं. इस वीडियो को इंटर10 रंगीला यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. हनी बी और मोहन राठौड़ ने इस भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) में अपनी आवाज दी है. आजाद सिंह ने इसके बोल लिखे हैं. यह गाना फिल्म ‘मुकद्दर का सिकन्दर’ का है.
डॉक्टर बनना चाहती थीं एक्ट्रेस
आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) की अगली फिल्म का नाम ‘घर परिवार’ है. निरहुआ ने साल 2005 में लगातार 5 सुपरहिट फिल्में दी थीं. आम्रपाली दुबे अपनी पढ़ाई के दौरान प्रारंभ में वह एक डॉक्टर बनना चाहती थीं, लेकिन बाद में उन्होंने अपने करियर को अभिनय के क्षेत्र में आगे बढ़ाया. उन्होंने ‘रहना है तेरी पलकों की छांव में’ में सुमन के रूप में मुख्य भूमिका निभाई. उन्हें 2014 में भोजपुरी सिनेमा में दिनेश लाल यादव की फिल्म ‘निरहुआ रिक्शावाला’ से प्रसिद्धि मिली.