बॉलिवुड अभिनेता वरुण धवन 24 जनवरी को अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। वरुण और नताशा ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए। दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आ गए हैं, जिन्हें खुद वरुण ने शेयर किया है। वरुण धवन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी शादी की तस्वीरें भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए वरुण ने कैप्शन में लिखा है, ‘जिंदगीभर का प्यार आज ऑफिशियल हो गया।’ इन तस्वीरों में वरुण और नताशा बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं। चलिए आज आपको दिखाते हैं वरुण धवन और नताशा दलाल का वो वीडियो जहां दोनों पापाराजी को पोज देते नज़र आ रहे हैं।