(photo credit: instagrmam/@varindertchawla)
हाल ही में दीपिका को मुंबई (Mumbai) में ग्रॉसरी शॉपिंग करते देखा गया. हालांकि, यह बात और है कि इस दौरान दीपिका (Deepika Padukone Grocery Shopping) के साथ उनके पति रणवीर सिंह मौजूद नहीं थे. ग्रॉसरी शॉपिंग के लिए निकलीं दीपिका, इस दौरान अकेले ही थीं.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 30, 2021, 6:47 AM IST
ग्रॉसरी शॉपिंग के लिए निकलीं दीपिका (Deepika Padukone Grocery Shopping), इस दौरान अकेले ही थीं. उन्होंने ब्लैक स्वेटशर्ट और टॉर्न जींस पहन रथा था और मास्क भी काले रंग का ही लगाया था. हाल ही में एक्ट्रेस ने खुद को लेकर खुलासा किया था कि वह अपने पर्सनल काम अपेन स्टाफ से कराने की बजाय खुद ही करती हैं और उनके मैनेजमेंट के पीछे की भी यही वजह है. यानी, दीपिका अपने सभी काम खुद करना पसंद करती हैं.
किराना लेने पहुंचीं दीपिका जब स्टोर से बाहर निकलीं तो उनके हाथ में कई शॉपिगं बैग भी नजर आए. स्टोर से बाहर आने के बाद कुछ देर तक दीपिका को अपनी कार का भी इंतजार करना पड़ा. हाल ही में एक्ट्रेस को एक रेस्टोरेंट में स्पॉट किया गया था, जहां उनके साथ उनके पति रणवीर सिंह भी मौजूद थे. इसके अलावा दोनों के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म के डायरेक्यर शकुन बत्रा भी थे.