गुरदीप कोहली. फोटो साभार-@gurdippunjj/Instagram
Happy Birthday Gurdip Kohli: गुरदीप कोहली ने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में टीवी शो संजीवनी से की, इसके बाद वह कई अन्य टीवी शोज में नजर आयीं जैसे ‘सिन्दूर तेरे नाम का’, ‘भाभी’, ‘कसम से’, ‘दिया और बाती हम’.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 30, 2021, 8:31 AM IST
‘कहने को हमसफ़र है’ सीरीज में अरेंज मैरिज करके के प्यारी हाउस बनीं गुरदीप कोहली (Gurdip Kohli) असल जिंदगी में हमेशा से ही लव मैरिज करना चाहती थीं. 2002 में गुरदीप कोहली और अर्जुन पुंज पहली बार सीरियल ‘संजीवनी’ के लिए एक-दूसरे से मिले थे. इस शो में दोनों की जोड़ी को बहुत पसंद भी किया गया था.
चार साल की कोर्टशिप के बाद 10 दिसबंर 2006 को पंजाबी स्टाइल में दोनों ने शादी कर ली. बाद में ये जोड़ी रिएलिटी शो नच बलिए में भी साथ आई. अर्जुन और गुरदीप 24 मार्च 2010 को एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बने थे. उन्होंने अपनी बेटी का नाम मेहर रखा है.
दोनों ने 21 अगस्त 2015 को अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया था. उन्होंने अपने बेटे का नाम माहिर रखा है. दोनों ही एक्टर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. गुरदीप कोहली ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2002 में टीवी शो संजीवनी से की, इसके बाद वह कई अन्य टीवी शोज में नजर आयीं जैसे ‘सिन्दूर तेरे नाम का’, ‘भाभी’, ‘कसम से’, ‘दिया और बाती हम’.