फिल्ममेकर हंसल मेहता किसी भी मुद्दे पर मुखरता से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। अब उन्होंने अन्ना हजारे के आंदोलन को अपना समर्थन देने को लेकर कहा है कि यह उनकी गलती थी। हंसल मेहता का कहना है कि उन्हें अन्ना हजारे को सपोर्ट करने का दुख नहीं है, लेकिन यह मेरी गलती जरूर है। उनका कहना है कि उन्होंने हमेशा गलतियों से सीखा है, जैसे अपनी फिल्म ‘सिमरन’ से उन्होंने काफी कुछ सीखा है। हंसल मेहता ने ट्वीट किया है, ‘मैंने विश्वास के साथ अन्ना हजारे को सपोर्ट किया था, जैसे अरविंद को किया था। मुझे इस बात का दुख या पछतावा नहीं है। हम सभी गलतियां करते हैं। मैंने भी सिमरन बनाई थी।’
इसके अलावा हंसल मेहता ने देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के बाद अन्ना हजारों की ओर से आमरण अनशन को वापस लिए जाने की खबर को लेकर भी एक अन्य ट्वीट में रिएक्शन दिया है। हंसल मेहता ने उस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लाफिंग इमोजी पोस्ट किए हैं। दरअसल अन्ना हजारे किसानों के समर्थन में 30 जनवरी से आमरण अनशन करने वाले थे, लेकिन बीजेपी लीडर और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के बाद अपना फैसला बदल दिया। वह अपने गांव रालेगण सिद्धि में ही अनशन पर बैठने वाले थे।
प्रेगनेंसी के आखिरी दिनों में धमाल मचा रहीं करीना कपूर, देखें वीडियो
इससे पहले हंसल मेहता ने 2017 में आई फिल्म ‘सिमरन’ को अपनी गलती करार दिया था। इस पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने उन पर निशाना साधते हुए उन्हें कायर और रीढ़ से कमजोर करार दिया था। सिमरन मूवी के लेखक अपूर्व असरानी ने कुछ इंटरव्यूज में दावा किया था कि हंसल मेहता के प्रोजेक्ट छोड़ने के बाद कंगना रनौत ने ही डायरेक्टर के तौर पर काम किया था।
I supported him (Anna) in good faith. Like I later supported Arvind. I don’t regret it. All of us make mistakes. I made Simran.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) January 30, 2021
हफिंगटन पोस्ट को दिए एक इंटरव्यू में हंसल मेहता ने कहा था, ‘मुझे कई बार लगता है कि मैंने उसे नहीं बनाया। वह मेरी जरूरत नहीं थी। वह मेरे करियर में एक गैर-जरूरी चीज थी। मैं उससे दुखी हूं। मैं इससे कहीं अच्छी मूवी बना सकता था। उसमें एक अच्छी फिल्म होने की क्षमता थी। मैं उसे लेकर दुखी हूं और यह कठिन समय है। फिल्म के रिलीज होने के बाद मुझे थेरेपी लेनी पड़ी थी और उससे मेरे मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ा था।’
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣 https://t.co/0nZMuGD3LC
— Hansal Mehta (@mehtahansal) January 29, 2021