(फोटो साभारः Twitter @@KOOSDOLLZ)
कोरियाई पॉप सिंगर सोवॉन इन दिनों मुसीबत में हैं. वजह बनी है उनकी एक फोटो. दरअसल, सोवॉन ने नाजी सैनिक के पुतले के साथ फोटो खिंचवाया और इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 2, 2021, 9:45 PM IST
बिग हिट्स फैन एप को दिए एक बयान ने जीफ्रेंड गर्ल (GFriend girl) म्यूजिक ग्रुप ने कहा कि ‘ इस मामले में अपने ग्रुप की सिंगर सोवॉन की इस हरकत की वजह से हुए विवाद के लिए हम शर्मिंदा हैं और हम माफी मांगते हैं’ . कंपनी के मुताबिक सोवॉन को अंदाजा नहीं था कि इस फोटो की वजह से लोगों की भावनाएं आहत हुई, क्योंकि नाजी सैनिकों ने बड़े पैमाने पर कत्लेआम किया था. सोवॉन को अपनी गलती का एहसास हुआ और उसे काफी तकलीफ भी हुई. शॉक्ड सोवॉन ने सोशल मीडिया से तुरंत ही फोटो हटा दिया.
(फोटो साभारः Twitter @@KOOSDOLLZ)
आपको बता दें कि ये विवादित फोटो बैंड के वीडयो शूट के दौरान पिछले साल नवंबर में साउथ कोरिया के शहर पाजू के एक कैफे में खींची गई थी. सोवॉन ने जब इस फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो उसे काफी आलोचना का शिकार होना पड़ा. ट्विटर पर एक व्यक्ति ने लिखा कि ‘ नाज़ी कोई दोस्त नहीं या कोई ऐसा शख्स नहीं जिसे आप गले लगाएं या प्यार से देखे. वे हत्यारे हैं, उन्होंने 6 लाख लोगों की हत्या की थी जिसमें से डेढ़ लाख बच्चे थे.’ हांलाकि सोवॉन के कई फैन्स ने उनका बचाव भी किया है. सोवॉन के इंस्टाग्राम पर करीब 8 लाख फॉलोवर हैं. ‘जीफ्रेंड’ म्यूजिक ग्रुप की सबसे पुराने सदस्यों में से एक हैं. 2019 में ‘जीफ्रेंड’ म्यूजिक ग्रुप को प्रसिद्ध साउथ कोरियाई पॉप म्यूजिक ग्रुप बीटीएस (BTS ) ग्रुप ने खरीद लिया.