विक्की कौशल (फोटो साभारः Instagram @vickykaushal09)
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) आज जब एयरपोर्ट से रवाना हो रहे थे, तब उन्हें एक ऐसी फैन मिली जो एयरपोर्ट पर उनके लिए समोसा और जलेबी लेकर आयी. विक्की फैन के इस प्यार से काफी गदगद हुए और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी इस फैन के लिए प्यारा सा पोस्ट भी किया.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 2, 2021, 4:48 PM IST
हर्षिता (@विकीइसमाईलाइफलाइन)! जैसा फैन पाकर खुश हूं जो जानती है कि मैं भूखा हूं. मम्मी-पापा को बिना बताए एयरपोर्ट आ गई साथ में समोसा जलेबी लेकर. (अंटी अंकल गुस्सा मत करना अगर पढ़ लो तो. तुम्हें बहुत प्यार! इंदौर के समोसे वैसे कमाल के हैं यार.)’
विक्की कौशल (फोटो साभारः Instagram @vickykaushal09)
विक्की के साथ पूर्व ब्यूटी क्वीन मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) भी थीं, जो मध्यप्रदेश में स्थित महेश्वर जा रहे थे, जहां उनकी अगली फिल्म की शूटिंग है. मानुषी के साथ उनकी फिल्म को छोड़ दें तो विक्की को आखिरी बार हॉरर फिल्म ‘भूत पार्ट वनः द हॉन्टेड शिप’ में देखा गया था. वह शूजित सरकार (Shoojit Sircar) की फिल्म ‘सरदार उधम सिंह’ (Sardar Udham Singh) में काम कर रहे हैं.