(फोटो साभारः VIDEO GRAB YOUTUBE)
इन दिनों सोशल मीडिया पर कुलदीप कौशिक (Kuldeep Kaushik) का एक हरियाणवी गाना ‘क्लासमेट’ काफी वायरल हो रहा है.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 2, 2021, 6:40 PM IST
इन दिनों सोशल मीडिया पर कुलदीप कौशिक (Kuldeep Kaushik)का एक हरियाणवी गाना ‘क्लासमेट’ काफी वायरल हो रहा है. ये गाना यूट्यूब की ट्रेडिंग लिस्ट में बना हुआ है. कुलदीप कौशिक के इस नए गाने फैंस खासा पसंद कर रहे हैं और जंकर कमेंट्स कर रहे हैं. दर्शक गाने को काफी शानदार बता रहे हैं. ये गाना लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है.
गाने में कुलदीप कौशिक के साथ हरियाणवी एक्ट्रेस प्रगति नजर आ रही हैं. वीडियो में प्रगति ने कुलदीप कौशिक यानी केडी की गर्लफ्रेंड का रोल निभाया है. प्रगति का मॉडर्न अवतार भी लोगों को भा रहा है और दिलों पर वार कर रहा है.गाने में प्रगति की कातिल अदाएं देख लोग वाह वाह कर रहे हैं. ये गाना भी यूट्यूब की ट्रेडिंग लिस्ट में अपनी पकड़ बना चुका है. गाने में कुलदीप कौशिक प्रगति के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं. जिसके चलते वो अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान नहीं दे पा रहे और ग्रेजुएशन में फेल हो जाते है. वहीं प्रगति भी गाने के आखिर में आकर बताती है कि व भी फेल हो गईं हैं. कुलदीप कौशिक के इससे पहले भी कई गाने लोगों ने काफी पसंद किए है. जिसमें ‘टॉप जाटनी’, ‘कोका कोला’, ‘टोंक’ जैसे सुपरहिट हरियाणवी गाने शामिल है.