नई दिल्ली: किसान आंदोलन (Farmer Protest) की गूंज अब विदेश तक पहुंच गई है. अमेरिकी सिंगर रिहाना (Riahanna) के बाद अब पूर्व पोर्न स्टार ने भी किसानों के पक्ष में अपना समर्थन दिया है. मिया खलीफा (Mia Khalifa) ने दिल्ली के किनारों पर हो रहे किसान प्रदर्शन को लेकर ट्वीट किया है और अपने ट्वीट में मानवाधिकारों की बात की है.
सपोर्ट में उतरीं मिया
पूर्व पोर्न स्टार मिया खलीफा वैसे ही चर्चा का विषय बनी रहती हैं, ऐसे में किसानों को समर्थन देने के बाद मिया एक बार चर्चा में आ गई हैं. मिया ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मानवाधिकार उल्लंघन (Human Rights Violation) में ये सब क्या हो रहा है? नई दिल्ली के आसपास इंटरनेट काट दिया गया है. पूर्व पोर्न स्टार मिया खलीफा का यह ट्वीट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. मिया खलीफा ने इसके बाद भी एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा कि मैं किसानों के साथ खड़ी हूं. मिया खलीफा ने अपने ट्वीट के साथ एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें प्रदर्शनकारियों के हाथों में एक पोस्टर है, जिसमें लिखा है, ‘किसानों को मारना बंद करो.’ उनके इस ट्वीट पर काफी लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं. इससे पहले मंगलवार रात को रिहाना ने किसान आंदोलन से जुड़ी एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया था, ‘हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं.’
What in the human rights violations is going on?! They cut the internet around New Delhi?! #FarmersProtest pic.twitter.com/a5ml1P2ikU
— Mia K. (Adri Stan Account) (@miakhalifa) February 3, 2021
कौन है मिया खलीफा ?
आपको बता दें मिया खलीफा एक पूर्व एडल्ट स्टार हैं. साल 2014 में उन्होंने पोर्न इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया था. मिया ने सुर्खियां तब बटोरी जब वो सिर्फ दो महीनों में हब पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली स्टार बन गईं. हालांकि, उनके करियर की पसंद को लेकर मिडल-ईस्ट देशों (Middle East Countries) में विवाद का सामना करना पड़ा था विशेष रूप से उन वीडियोज के लिए जिसमें उन्होंने हिजाब पहने हुए वीडियोज बनाए थे.
मिया की शादी
यह पहली बार नहीं है कि मिया चर्चा में आई है. मिया ने अपने बतौर पोर्न स्टार अपने करियर च्वाईस को लेकर खुलकर बात की थी. उनका कहना था कि उनकी ये पसंद बिलकुल सही नहीं थी. पर्सनल लाइफ की बात करें तो मिया ने पिछले साल अपने ब्वायफ्रेंड रोबर्ट सैंडबर्ग (Robert Sandberg) से शादी कर ली थी. यह उनकी दूसरी शादी थी. मिया ने पहली शादी साल 2011 में अपने स्कूल टाइम ब्वॉयफ्रेंड से की थी.