कंगना रनौत ने अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना पर तीखा हमला बोलते हुए लगातार कई ट्वीट किए हैं। कंगना रनौत ने अपनी और रिहाना की तस्वीरों के कोलाज शेयर करते हुए लिखा है, ‘संघी नारी सबपे भारी बनाम लिब्रु रोल मॉडल्स। सभी भारतीय एकजुट हो जाओ और अपनी ताकत दिखाओ।’ इसके अलावा एक और ट्वीट में कंगना रनौत ने लिखा है, ‘राइट विंग रोल मॉडल बनाम लेफ्ट विंग रोल मॉडल…।’ दरअसल रिहाना ने न्यूड शो किए थे, जिनकी तस्वीरों को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने हमला होला है। एक तरफ कंगना रनौत ने अपनी उन तस्वीरों को शेयर किया है, जिनमें वह साड़ी और परंपरागत ड्रेस में नजर आ रही हैं, जबकि रिहाना अपने अंदाज में दिख रही हैं।
रिहाना के अलावा कंगना रनौत ने दिलजीत दोसांझ पर भी एक बार फिर हमला बोला है। इससे पहले मंगलवार को भी कंगना रनौत ने रिहाना के उस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उन पर हमला बोला था, जिसमें उन्होंने किसान आंदोलन का समर्थन किया था। रिहाना ने किसान आंदोलन पर सीएनएन की एक न्यूज को शेयर करते हुए लिखा था, ‘हम लोग इस पर बात क्यों नहीं कर रहे हैं।’
Sanghi Naari sabpe Bhaari Vs Libru role models their lil pussy cat dolls … come on India show them our power. #IndiaTogether #IndiaAgainstPropoganda pic.twitter.com/gEG9YVjZyF
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 3, 2021
रिहाना के इस ट्वीट के जवाब में कंगना रनौत ने लिखा था, ‘कोई भी बात इसलिए नहीं कर रहा है क्योंकि ये किसान नहीं, आतंकवादी हैं। जो भारत को बांटना चाहते हैं ताकि चीन हमारे देश पर कब्जा कर ले और यूएसए जैसी चाइनीज कॉलोनी बना दे। शांति से बैठो बेवकूफ। हम तुम्हारे जैसे मूर्ख नहीं है जो अपने देश को बेच दें।’