बॉलिवुड सिंगर कुमार सानू ( Singer Kumar Sanu )को साल 2009 में भारत सरकार की ओर से पद्मश्री ( Padma Shri ) के सम्मान से नवाजा गया था। नवभारतटाइम्स डॉट कॉम के साथ हुई Exclusive बातचीत में पद्मश्री सम्मान के मिलने की पूरी कहानी बताते हुए पद्मश्री कुमार सानू ने कहा, ‘मैं उन दिनों बंग्लादेश में एक शो करने गया था, वहीं आया था गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ( Govt. Of India ) का कॉल, फोन पर मुझे बताया गया कि आपको पद्मश्री से सम्मानित किया जा रहा है, क्या आप स्वीकार करेंगे?पद्मश्री से सम्मानित होने की बात सुनकर मेरे पैरों तले से ज़मीन खिसक गई थी। मैं हैरान हो गया था। फीलिंग एक्सप्रेस करने के लिए, उस समय मेरे पास कोई नहीं था, लग रहा था कोई होता जिसको गले लगाकर बताता कि मुझे कितना बड़ा सम्मान मिलने वाला है। मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। मैं 1989 से यानी 30 साल से भी ज्यादा समय से गाना गा रहा हूं, 2009 में जाकर मुझे यह सम्मान मिला है।’