(फोटो साभारः Instagram @miakhalifa)
मिया खलीफा (Mia Khalifa) ने जब से भारत में चल रहे किसान आंदोलन (Farmers Protest) पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं, तब वह लगातार सुर्खियों में हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 4, 2021, 5:14 PM IST
इतना ही नहीं, मिया उन सभी को ट्विटर पर जवाब भी देती हैं, जो उन्हें ट्रोल करता हैं और साथ ही जो उनके पक्ष में होता है. ऐसा ही कुछ सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. दरअसल, ट्विटर पर एक शख्स ने मिया को टैग करते हुए लिखा, ‘आपके पूर्वजों को आप पर कितना गर्व होगा.’ मिया ने उस ट्वीट का तुरंत रिप्लाई किया और जवाब देते हुए लिखा, ‘इसका मतलब ये था कि मैं अपने मातृभूमि के रेड क्रॉस संगठन को कुछ और धन दान करने जा रही हूं, हो सकता है कि मेरे पूर्वज अब थोड़ा और आराम कर लें.’
(फोटो साभारः ट्विटर प्रिंटशॉट )
मिया ने इस ट्वीट में रेड क्रॉस को दान की गई राशी की एक तस्वीर भी शेयर की. सोशल मीडिया पर मिया खलीफा का ये ट्वीट पर अब वायरल हो रहा है. इस ट्वीट पर लोगों के काफी रिएक्शन भी आ रहे हैं. बता दें, जब मिया को किसान आंदोलन पर किए गए ट्वीट के कारण ट्रोल किया जाने लगा, तो मिया ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने साफ-साफ शब्दों में लिखा कि वह किसानों के साथ खड़ी हैं.