इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भारतीय स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की लंबी पारियां खेलने की काबिलियत को देखते हुए उनके विकेट और उनकी तरह बल्लेबाजी करने को बेहद अहम करार दिया। राजकोट में जन्मे पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी ठोस बल्लेबाजी से गेंदबाजों को खासा परेशान किया।
पढ़ें, विदेशी हस्तियों ने किया समर्थन तो इरफान पठान ने जॉर्ज फ्लॉयड का जिक्र कर सरकार से पूछा सवाल
रूट ने कहा कि पुजारा का विकेट उनकी टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने कहा, ‘इसलिए उनके खिलाफ खेलना, उनकी लंबी पारियों और बड़े स्कोर से आप कुछ सीख सकते हैं। आपने उनका महत्व देखा है। वह भारतीय टीम के लिए कितने अहम खिलाड़ी हैं और इस लिहाज से वह हमारे लिए भी बेहद महत्वपूर्ण विकेट बन गए हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है।’
सिडनी से Exclusive वीडियो: ऑस्ट्रेलियाई भी हुए टीम इंडिया के फैन, तारीफ करते नहीं थक रहे
इंग्लैंड के कप्तान ने तो यहां तक कहा कि उनके बल्लेबाजों को भी लंबे समय तक बल्लेबाजी करनी चाहिए और देखना चाहिए कि वे पुजारा की तरह मानसिक रूप से मजबूत हैं या नहीं। उन्होंने कहा, ‘हमें कुछ अवसरों पर अपने धैर्य की परीक्षा देनी होगी और देखना होगा कि हम क्या उसकी तरह मानसिक रूप से मजबूत है। हम जानते हैं कि वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उनका रेकॉर्ड शानदार है, इसलिए वह हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती होगी।’
पुजारा ने हाल में टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे किए। उन्होंने अब तक के अपने करियर में 81 टेस्ट मैचों में 6111 रन बनाए हैं।
ट्रेनिंग के दौरान चेतेश्वर पुजारा (BCCI)